Kainchi dham: Kainchi dham fair 2024: उत्तराखंड का कैंची धाम मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। पिछले कुछ वर्षों से भारत के विख्यात लोग भी नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। ये बाबा की शक्ति ही है कि बहुत दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहै हैं। बाबा का आशीर्वाद के लिए विदेश से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां कैंची धाम पहुंच रही हैं। 15 जून को कैंची धाम में होने वाले मेले की तैयारी जोरों से चल रहीं है। कैंची धााम मेले से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। 15 जून को मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और पर्यावरण संरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के लिए 42 क्विंटल कागज की थैली उपयोग में लाई जाएंगी। साथ ही कागज के चार लाख गिलासों में सब्जी वितरित की जाएगी। ( Kainchi dham fair 2024 )
कागज की थैली और गिलास में बांटा जाएगा प्रसाद
बता दें कि कैंची धाम में हर साल 15 जून को मेला लगता है। और इस मेले में दुनियाभर से लाखों की सख्यां में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके लिए हजारों लोग महीने भर पहले कैंची पहुंचकर सेवा में जुट जाते हैं। इस साल मंदिर ट्रस्ट ने दो लाख से अधिक लोगों को मालपुआ उपलब्ध कराने के लिए 42 क्विंंटल कागज की थैली दिल्ली से मंगाई है। प्रसाद के साथ मिलने वाली सब्जी कागज से बनाए गए गिलास में उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से बनाए गए चार लाख गिलास मंदिर में पहुंच गए है। मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कागज से निर्मित सामग्री उपयोग में लाई जाएगी। प्रसाद यानी मालपुआ बनाने का काम 12 जून से पूजा पाठ के साथ शुरू होगा जो मेला समाप्त होने तक चलेगा। वहीं कैंची धाम के ग्राम प्रधान और मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पंकज निगल्टिया ने बताया कि इस बार दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। प्रसाद बनाने के लिए सामान मंदिर परिसर में पहुंच गया है। ( Prasad will be distributed in paper bags to devotees in kainchi dham fair )