Haridwar News

हरिद्वार के प्रशांत ने कमाल कर दिया, तीसरी बार सरकारी नौकरी की परीक्षा में पाई सफलता

Roorkee news: Prashant chaudhary: उत्तराखंड के बेटे आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं। यहां के युवा टैलेंट ने हर समय अपने आप को देश में एक नई पहचान दी है। कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आज हम ऐसे ही एक बेटे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने परिवार के साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिखाया है। हम बात कर रहें हैं प्रशांत चौधरी की। जिन्होंने सहायक समाज कल्याण अधिकारी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है।

वीडिओ और कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से जारी मेरिट सूचि में प्रशांत चौधरी ने पहली रैंक हासिल की है। प्रशांत चौधरी हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रशांत बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे हैं। और उन्होंने इससे पहले वीडिओ और कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए 247 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर अभिलेख सत्यापन के लिए किया गया है। आयोग की ओर से अक्टूबर 2023 में सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक अधिकारी आदि पदों के लिए विज्ञप्ति आमंत्रित कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। प्रशांत की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइन की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top