हल्द्वानी: जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग में मैच हल्द्वानी क्रिकेटर्स का शानदार फॉर्म जारी है। टीम ने मंगलवार को खेले मुकाबले में यंग बॉयज को 199 रनों से मात दी। हल्द्वानी क्रिकटर्स के कप्तान किशोर भंडारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
हल्द्वानी क्रिकटर्स की सलामी जोड़ी प्रतीक पांडे और मनीष रौतेला ने पहले विकेट की 123 रनों की मजबूत साझेदारी की। प्रतीक पांडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 82 गेंदों में 3 छक्के और 17 चौक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली। इससे पहले भी वो एक फिफ्टी जमा चुके हैं। दूसरी ओर मनीष रौतेला ने 51 गेंदों में 6 चौक्के व 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए।
इसके अलावा मयंक चौहान 54 रन ,प्रभाकर नैनवाल 33 शांतनु जोशी ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली। हल्द्वानी क्रिकेटर्स की टीम निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाने में कामयाब रही। यंग बॉयज की ओर से मुकुल कुमार ने 8 ओवर में 78 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा करन जोशी ने 8 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज की टीम पहले ही ओर से दवाब में दिखी और शून्य के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। दूसरे विकेट के लिए विवेक तिवारी और रोहित तिवारी ने 73 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद यंग बॉयज का कोई भी बल्लेबाज हल्द्वानी क्रिकेटर्स के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहा। हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने यंग बॉयज की पूरी टीम को 30.5 ओवर में 124 रनों पर सिमट दिया और मुकाबला 199 रनों से अपने पक्ष किया। हल्द्वानी क्रिकेटर्स की ओर से गेंदबाजी में करण फर्त्याल और पंकज चुफाल ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।