Uttarakhand News

उत्तराखंड में प्री मानसून… नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट


Uttarakhand News: Monsoon: Rain Prediction: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश को देखते हुए 24 से 26 जून तक अलर्ट पर रखा गया है। ( Rain Alert in Uttarakhand)

चारधाम समेत पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है। क्योंकि शुक्रवार को भी कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। विभाग ने पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं (30-40 ) चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने/झोंकेदार हवाएं (30-40 ) चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। ( Pre Monsoon in Uttarakhand)

Join-WhatsApp-Group

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिन से राज्य के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहा है। इस वजह से बारिश हो रही है। 23 जून से प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू होने के साथ उत्तराखंड में बारिश बढ़नी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 24 जून से कुमाऊं के चार जिलों के साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर भारी बारिश होगी। जबकि 27 जून के बाद पूरे उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मानसून अगले हफ्ते आने की पूरी संभावना बन रही है। 25 जून के बाद उत्तराखंड में कभी भी मानसून प्रवेश कर जाएगा, जो अगले दो-तीन दिन में पूरे राज्य में पहुंच जाएगा। ( Uttarakhand Rainy Season)

To Top