रुद्रप्रयाग: भारत पाकिस्तान को कहीं भी, किसी भी क्षेत्र में पछाड़े, खुशी पूरा देश मनाता है। अब पहाड़ की बेटी ने यही खुशी और जश्न मनाने का मौका प्रदेश और देशवासियों को दिया है। दरअसल रुद्रप्रयाग की प्रीति नेगी ने अफ्रीका द्वीप की सबसे ऊंची चोटी को केवल तीन दिन में साइकिल के माध्यम से फतेह कर पाकिस्तान की लड़की का रिकॉर्ड तोड़ा है।
आपको बता दें कि प्रीति नेगी ने इतिहास रच दिया है। बेटी ने अफ्रीका द्वीप की सबसे ऊंची चोटी Mt. Kilimanjaro का महज 3 दिन में साइकिल से सफलतापूर्वक आरोहण किया है। गौरतलब है कि प्रीति से पहले इस सबसे ऊंची चोटी को साइकिल से 4 दिन में फतह करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान के नाम था।
इस रिकॉर्ड को उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने तोड़ दिया है। प्रीति ने 18 दिसंबर 2022 को 3 दिन में साइकिल से इस कठिन चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर समर खान का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। बेटी ने फिर ये साबित किया है कि महिला शक्ति किसी भी रूप में पुरुषों से कम नहीं हैं।