Uttarakhand news: Prema kaira: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में राज्य की बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा क्षेत्र में शामिल होकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर की प्रेमा कैडा की। जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का मुकाम हासिल किया है। ( Prema Kaira became assistant professor )
पिता करते हैं खेती-बाड़ी
बता दें अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के लोद घाटी के ग्राम पंचायत बयाला खालसा की प्रेमा कैडा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है। प्रेमा ने अपनी शिक्षा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज से प्राप्त की थी। और उसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की है। प्रेमा कैडा के पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं। तो वहीं प्रेमा की माता माधवी देवी गृहणी है। प्रेमा तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके बड़े भाई भारतीय सेवा मे सेवारत है। प्रेमा की इस विशेष उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। प्रेमा की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Prema Kaira of someshwar, almora became assistant professor )