
Bageshwar: Cricket: World Cup: Prema Rawat: उत्तराखंड की बेटियों ने खेल जगत में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खासकर क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में प्रदेश की कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। इन्हीं में से एक नाम है बागेश्वर जिले की प्रेमा रावत, जिनका चयन महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में हुआ है।
बागेश्वर की कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव सुमटी से ताल्लुक रखने वाली प्रेमा ने कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वह स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं, जिससे टीम को मजबूती मिलती है। हाल ही में उन्हें इंडिया-ए टीम में जगह मिली थी, जहां ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने तीन मुकाबलों में सात विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया। इसी प्रदर्शन ने उन्हें विश्व कप टीम तक पहुंचने का रास्ता दिया।
प्रेमा की शुरुआती पढ़ाई उनके गांव से हुई, जबकि वर्तमान में उनका परिवार बरेली में रहता है। उनके पिता केदार सिंह रावत भारतीय वायु सेना में सेवाएं दे रहे हैं और मां बसंती देवी गृहिणी हैं। बचपन से ही प्रेमा को क्रिकेट का जुनून था। गांव में अक्सर वह बच्चों के साथ बल्ला उठाकर मैदान में उतर जाती थीं। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है और प्रेमा उत्तराखंड की उन बेटियों में शामिल हो गई हैं जो अपने हौसले और हुनर से नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही हैं।






