
India Womens Team A tour of Australia: मकाय में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंडिया ‘ए’ महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बनाए। टीम के लिए तीसरे नंबर पर उतरी अनिका लियरॉयड ने 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन ठोके, जिसमें सात चौके शामिल थे। ओपनर एलिसा हीली ने भी 18 गेंदों पर 27 रन जोड़े, जबकि बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती रहीं।
भारतीय गेंदबाजों में उत्तराखंड के बागेश्वर की प्रेमा रावत का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। उन्होंने अपने चार ओवरों के किफायती स्पेल में मात्र 15 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई पारी की रफ्तार रोक दी। उनके अलावा साइमा ठाकोर और सजीवन साजना को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ‘ए’ महिला टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। राघवी बिष्ट (33), उमा छेत्री (31) और कप्तान राधा यादव (नाबाद 26) ने प्रयास तो किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की ओर से एमी एडगर और सियाना जिंजर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि टेस फ्लिंटॉफ को एक सफलता मिली। इस तरह प्रेमा रावत के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंडिया ‘ए’ महिला टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।






