Nainital-Haldwani News

नैनीताल में SIR की तैयारी, 2003 की लिस्ट होने वाली महत्वपूर्ण !

SIR
Ad

Special Intensive Revision : SIR Uttarakhand : Voter List Update : Election Preparation : Haldwani News : District Administration : Lalit Mohan Rayal : Booth Level Agents : Political Parties : Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया, नियम और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी।

जिला प्रशासन ने बैठक में स्पष्ट किया कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य हर पात्र मतदाता को मतदाता सूची में शामिल करना है और इस प्रक्रिया में किसी भी मतदाता को असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान भी बैठक में किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए जाएंगे। बीएलए उस बूथ के पंजीकृत मतदाताओं की सूची की जांच करेंगे और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करेंगे। वर्तमान में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी बीएलए नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। सभी दलों से 20 दिसंबर तक अपनी बीएलए सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

सुव्यवस्थित संचालन के लिए बूथ अवेयरनेस ग्रुप का भी गठन किया जाएगा, जिसमें बीएलओ सुपरवाइजर, ग्राम विकास अधिकारी और राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए सदस्य शामिल होंगे।

जिला प्रशासन ने सभी दलों से एसआईआर में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया और सुनिश्चित किया कि आगामी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top