हल्द्वानी: गौलापार स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को आधुनिक बनाने के लिए खेल विभाग लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इंडोर स्टेडियम को साउंड प्रूफ बनाने की तैयारी की जा रही है। जब इंडोर स्टेडियम को साउंड प्रूफ बना लिया जाएगा, तो स्टेडियम के अंदर खेलों का आयोजन होगा लेकिन बाहर किसी तरह की आवाज नहीं जाएगी।
जानकारी के अनुसार गौलापार में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने में दो माह तक का समय और लग सकता है। सहायक खेल निदेशक सुरेश पांडे के अनुसार गौलापार स्टेडियम को आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम वातानुकूलित होगा। इसके साथ ही यह स्टेडियम साउंड प्रूफ भी होगा।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में लाइसेंस बनाना हुआ आसान,नियम तोड़ा तो फोटो क्लिक होगी और कटेगा चालान
यह भी पढ़े:40 देशों के कलाकारों के बीच चमके हल्द्वानी के प्रकाश चंद्र उपाध्याय,हासिल किया पहला स्थान
बता दें गौलापार स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इनडोर स्टेडियम तैयार होने जा रहा है। यहां जूडो-कराटे, कबड्डी, बैडमिंटन और अन्य खेल खेलें जाएंगे। इस स्टेडियम का फायदा यह होगा कि किसी भी तरह के मौसम में यहां खेलों के आयोजन में व्यवधान नहीं पड़ेगा। अब खेल विभाग जर्मन तकनीक से स्टेडियम को साउंड प्रूफ बना रहा है।
इसके लिए कालजिप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मशीन से काम हो रहा है। जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। खेल अधिकारियों ने बताया कि देश के कुछ ही स्टेडियमों में यह सुविधा है। यहां स्वीमिंग पूल भी तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:जनवरी बीत गया लेकिन नैनीताल में नहीं हुआ हिमपात, सैलानियों और व्यापारियों को अभी भी आस
यह भी पढ़े:हल्द्वानी लालकुआं की निर्मला कोहली बनी हेल्थ केयर ऑफिसर,पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरी