Uttarakhand: Ranji Trophy:Priyanshu Khanduri: आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी का मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। पहली पारी में उत्तराखंड में 338 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए प्रियांशु खंडूरी ने शानदार 112 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से कुल 12 चौके निकले। वहीं उन्होंने 299 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा समर्थ 59 रनों की पारी के लिए।
जवाब में आंध्रा की टीम 146 रनों पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखंड को बड़ी लीड भी मिल गई। उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं दीपक धपोला, अभय नेगी और स्वप्निल सिंह को दो-दो विकेट मिला, हालांकि दूसरी पारी में जल्दी रन बनाने के चक्कर में उत्तराखंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 42 ओवर तक खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। उत्तराखंड के पास 303 रनों की लीड है।
वहीं प्रियांशु खंडूरी की बात करें तो उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का ये दूसरा शतक है। रणजी ट्रॉफी सीजन शुरू होने से पहले प्रियांशु खंडूरी इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट भी खेल रहे थे, वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उत्तराखंड के लिए खेलने से पहले प्रियांशु हिमाचल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे।