Uttarkasi: Kuleep Rawat: उत्तरकाशी जिले के सुनारा गांव के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत को जल जीवन मिशन के तहत उनकी उत्कृष्ट कार्य शैली और योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके नेतृत्व में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के कारण दिया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
जल जीवन मिशन के तहत प्रधान कुलदीप रावत की सराहनीय कार्यशैली
कुलदीप रावत का चयन जल जीवन मिशन के तहत गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के लिए उनके सराहनीय कार्य के चलते हुआ है। इस सम्मान के तहत उन्हें नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जल जीवन मिशन में उनकी भूमिका और उत्तरकाशी से चयनित अकेले प्रधान
कुलदीप रावत ने बताया कि उनका चयन उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के तहत हुआ है। वो उत्तरकाशी से एकमात्र प्रधान हैं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत, गांवों में जलापूर्ति से जुड़े कार्यों को सही तरीके से संचालित करने, प्रबंधित करने और रखरखाव का महत्वपूर्ण कार्य करना होता है, और इसमें कुलदीप रावत ने अहम भूमिका निभाई है।