रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में घटी है, जबकि संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या में बीते वर्ष ही तुलना में इजाफा हुआ है। बोर्ड कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के विभिन्नों जिलों में सात हजार 219 प्राइवेट परीक्षार्थी इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देंगे। इधर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के लिए 1303 प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या में कमी हुई है। चंपावत जिले में सबसे कम 76 प्राइवेट परीक्षार्थी हैx। सबसे अधिक प्राइवेट परीक्षार्थी हरिद्वार जिले से 16 सौ हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल 2,62,893 थी। इस बार यह संख्या बढ़कर 2,65,094 हो गई है। नैनीताल जिले में भी प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 279 कम हो गई है। पिछले साल नैनीताल जिले में 1114 प्राइवेट परीक्षार्थी थे। इस बार यह संख्या 835 रह गई है।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड रोडवेजकर्मी वेतन अगस्त से मांग रहे हैं लेकिन मिला केवल जनवरी का
यह भी पढ़े:प्रदेश में सहायक अध्यापक बेसिक के 2600 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर HC ने लगाई रोक
बता दें कि इस वर्ष देहरादून जिले में 348, उत्तरकाशी में 128, टिहरी गढ़वाल में 478, पौड़ी गढ़वाल में 746, चमोली में 327, रूद्रप्रयाग में 262, पिथौरागढ़ में 280, अल्मोड़ा जिले में 752, बागेश्वर जिले में 192, नैनीताल जिले में 835 व उधमसिंहनगर जिले में 1195 प्राइवेट परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले साल उधमसिंहनगर में सबसे ज्यादा 1669 प्राइवेट छात्र पंजीकृत थे।
यह भी पढ़े:772 नए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,पहाड़ के खरीदी जा रही है 132 नई एंबुलेंस
यह भी पढ़े:रेल मंत्रालय का बड़ा बदलाव,सेकेंड क्लास में सिर्फ एक सीट मिलेगी मुफ्त