देहरादून: शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के युवा कामयाबी प्राप्त कर रहे हैं। इससे उत्तराखंड का नाम रौशन हो रहा है। उत्तराखंड की भी पहचान बन रही है। गेट परीक्षा 2022 में उत्तराखंड की प्रियंका गैरोला ( Priyanka Gairola Uttarakhand) ने कामयाबी प्राप्त की है। प्रियंका ने 972 अंक हासिल किए और देश में पहली रैंक प्राप्त की। देहरादून के आकाशदीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड निवासी प्रियंका गैरोला ( Priyanka Gairola Uttarakhand gate exam) ने गेट परीक्षा में ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस (दर्शनशास्त्र) विषय में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम रैंक हासिल की है। प्रियंका ने फरवरी में परीक्षा दी थी।
गेट परीक्षा के अलावा नेट-जीआरफ परीक्षा में भी प्रियंका को कामयाबी मिली। उन्होंने 300 में से 252 अंक हासिल किया । प्रियंका ने12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय एफआरआई से की। इसके बाद उन्होंने पंतनगर विवि से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई की फिर वह एमबीए करने के लिए पुणे चले गई। एमबीए करने के बाद उन्हें कई कंपनियों से नौकरी का ऑफर मिला लेकिन वह कुछ और करना चाहती थी। नौकरी का विकल्प उन्होंने छोड़ा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। प्रियंका के पिता आरपी गैरोला नेवी से रिटायर हैं। जबकि माता बीना गैरोला हाउस वाइफ हैं। गेट में कामयाबी हासिल करने के बाद वह आईआईटी में आवेदन करने का प्लान कर रही है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय परिजन और गुरुजनों को दिया है।