Champawat News

चंपावत की प्रियंका जोशी का जिला सूचना अधिकारी पद पर हुए चयन


Priyanka Joshi, PCS result 2021:- उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल, राजनीति, शिक्षा के कई क्षेत्र में अपनी चमक बिखेर रही है। यह प्रतिभावान बेटियां आज क्षेत्र में तो बेटों की तरह ही बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ही रही हैं। राज्य की बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं में अपना कमाल दिखाकर ना केवल अपने सपने को पूरा कर रही है बल्कि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रही है। एक ऐसी बेटी की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने उत्तराखंड की पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा में भी अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है। हम बात कर रहें हैं चंपावत जिले की रहने वाली प्रियंका जोशी की। प्रियंका द्वारा पीसीएस परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की गई है तथा उनका चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है। (Uttarakhand PCS result 2021)

बताते चलें कि चंपावत जिले के विकास खंड बाराकोट के रावल गांव की रहने वाली प्रियंका जोशी ने पीसीएस परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर जिला सूचना अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है। बचपन से ही होनहार छात्रा प्रियंका की प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट ओकलैंड पब्लिक स्कूल से पूरी हुई है। उनके पिता हरिनंदन जोशी लोहाघाट के राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक पद से सेवानिवृत्त है जबकि प्रियंका की माता पुष्पा जोशी एक कुशल गृहणी हैं। प्रियंका जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत अपनी बड़ी बहन कंचन और छोटे भाई शिवम तथा अपने गुरुजनों को दिया है। प्रियंका की इस विशेष सफलता के बाद से पूरे गांव में खुशी का माहौल है, वहीं घर में बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है। (Priyanka Joshi from Champawat past PCS examination 2021)

Join-WhatsApp-Group
To Top