
Priyanshu Khanduri: Uttarakhand: LINCOLNSHIRE COUNTY BOARD PREMIER LEAGUE : उत्तराखंड क्रिकेट टीम के प्रतिभावान बल्लेबाज प्रियांशु खंडूरी ने इंग्लैंड की ज़मीन पर अपने बल्ले का जादू बिखेरते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा है। प्रियांशु इन दिनों इंग्लैंड में चल रही ECB (England and Wales Cricket Board) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे हैं और Scunthorpe Town Cricket Club की ओर से खेलते हुए उन्होंने ये धमाकेदार पारी खेली।
उन्होंने Market Deeping Cricket Club के खिलाफ खेलते हुए 204 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। प्रियांशु ने इस पारी के दौरान मात्र 141 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 28 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस आक्रामक और नियंत्रित पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
उनके अलावा हेनरी विल्सन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 154 रनों की विस्फोटक पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की तूफानी पारियों की बदौलत Scunthorpe Town Cricket Club ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में विशाल स्कोर खड़ा किया और कुल 437 रन बनाए।
जवाब में Market Deeping Cricket Club की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 283 रनों पर सिमट गई। इस तरह Scunthorpe की टीम ने यह मुकाबला 154 रनों के भारी अंतर से अपने नाम किया। गेंदबाजी में भी Scunthorpe के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
यह प्रदर्शन प्रियांशु खंडूरी के लिए बेहद खास है, क्योंकि विदेशी सरज़मीं पर इस तरह की पारी खेलना किसी भी युवा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है। यह उनके क्रिकेट करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हो सकता है।
प्रियांशु की यह शानदार पारी न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि उत्तराखंड क्रिकेट के लिए भी गर्व का विषय है। उम्मीद की जा रही है कि वे भविष्य में और भी बड़े मंचों पर इसी तरह अपनी चमक बिखेरते रहेंगे।
