Tehri News

टिहरी के प्रियांशु ममगाई का IIT दिल्ली में चयन, परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 87वीं रैंक


Tehri news: Priyanshu mamgai: उत्तराखंड के छात्र आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं।  राज्य के बेटे अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।आज हम जिस युवा छात्र के बारे में आपको बताने जा रहें हैं उन्होने भी कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे पूरे राज्य को उनपर गर्व है। हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले के प्रियांशु ममगाई की। जिनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। ( Priyanshu mamgai selected in IIT delhi )

एग्जाम में AIR 87 हासिल की

बता दें टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के रहने वाले प्रियांशु ममगाई का चयन दिल्ली आईआईटी में हुआ है। प्रियांशु ने अपनी 12वीं तक की परीक्षा रेनबो पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है। जिसके बाद उन्होंने बीएससी की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की और अब एमएससी की डिग्री पाने के लिए उनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। प्रियांशु ने जैम एग्जाम में AIR 87 हासिल की थी। प्रियांशु के पिता वीरेंद्र दत्त ममगाई का कीर्तिनगर में डेंटल क्लीनिक है। प्रियांशु की इस विशेष उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। प्रियांशु की इस उपलब्दि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Priyanshu mamgai of tehri selected in IIT delhi )

Join-WhatsApp-Group

To Top