देहरादून: पहाड़ के युवाओं ने देश की कठिन से कठिन परीक्षाओं में अपनी मेहनत और समर्पण के माध्यम से नए आयाम स्थापित किए हैं। अब तो जैसे ही किसी बड़ी परीक्षा के परिणाम घोषित होते हैं, यह तय मान लिया जाता है कि उत्तराखंड के बच्चों ने उत्कृष्ट अंक पाकर प्रदेश का नाम जरूर रौशन किया होगा। इस बार नीट की परीक्षा परिणाम में भी यही हुआ है।
बीते दिनों राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2022 का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें देहरादून निवासी रिया खनायत ने 77वीं रैंक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रियांशु मेहर ने भी गज़ब का प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में 119वां स्थान प्राप्त किया है।
प्रियांशु मेहर देहरादून के निवासी हैं और उन्होंने एपीएस बीरपुर स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है। प्रियांशु ने नीट परीक्षा में 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। बता दें कि प्रियांशु को प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। जबकि 77 रैंक लाने वाली रिया पूरे प्रदेश में टॉप पर रहीं। प्रियांशु के परिवार जन बेटे की इस सफलता से गदगद हैं और जश्न मना रहे हैं।