
Uttarakhand: UKPSC: Priyanshu Pandey: ऋषिकेश के युवा प्रियांशु पांडेय ने अपने परिश्रम और संकल्प से वह मुकाम हासिल किया है, जो न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर प्रियांशु ने यह साबित किया है कि समर्पण और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
प्रियांशु, जिन्होंने NDS स्कूल से वर्ष 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी, बचपन से ही दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रकृति के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखते थे। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कठिन परिश्रम और निरंतर तैयारी के बल पर यह परीक्षा उत्तीर्ण की। 18 माह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अब वे उत्तराखंड वन विभाग में वन क्षेत्र अधिकारी (Forest Range Officer – Gazetted) के पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं।
उनकी इस सफलता ने ऋषिकेश के शैक्षिक परिदृश्य में एक नई ऊर्जा भर दी है। शहर के युवा उन्हें एक आदर्श के रूप में देख रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि सही दिशा में प्रयास करने से हर सपना साकार हो सकता है। प्रियांशु की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत विजय नहीं, बल्कि ऋषिकेश की सामूहिक पहचान और गौरव को नई ऊँचाई देती है।






