
देहरादून: राजभवन से जारी एक महत्वपूर्ण आदेश में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (से नि.) गुरमीत सिंह द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार प्रो. लोहनी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों तक रहेगा या फिर अगले आदेश तक
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रो. लोहनी को विश्वविद्यालय अधिनियम के सभी प्रावधानों और नियमों के अनुरूप अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना होगा।






