नैनीताल:हिमानी बोहरा:उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनीयन के लम्बे संघर्षों के बाद भी राज्य में आशाओं की समस्याएँ जस की तस बनी हुई है।जिस कारण आशा वर्करों ने गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया।
हल्द्वानी लाइव ने आशा वर्करों से बात की तो उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप आशा वर्कर को राज्य मद से 2000रूपए मासिक मानदेय व वार्षिक प्रोत्साहन राशि 5000रूपए का भुगतान पृथक रूप से तत्काल किया जाए।
गदरपुर ब्लाक ज़िला ऊधमसिंह नगर की आशा स्वगीय रेखा देवी जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई थी। उनके परिवार को भी तत्काल वायदेनुसार मुआवज़ा दिया जाए। आशा वर्कर का कहना है कि अगर माँगों पर शीघ्र उचित निणय नहीं लिया गया तो वह आन्दोलन करेंगे जिसकी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।