Regional News

पीएम मोदी को कांग्रेसियों ने दिखाए कालें झंडे और लगाए चौकीदार चोर है के नारे-वीडियो


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड दौरे का विरोध करने और पीएम को काले झण्डे दिखाने पहुचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या। सभी नेताओ सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर रुद्रपुर से गदरपुर ले गई।

इस बीच कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, किशोर उपाध्याय, इंदिरा हृदयेश, तिलकराज बेहड़ व कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं ने रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में काले झंडे लहराने वाला एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नरेंद्र मोदी वापस जाओ व चौकीदार ही चोर है, जैसे नारे लगाए गए।

Join-WhatsApp-Group

इस मौके पर अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देश प्रधानमंत्री पर उत्तराखंड की जनता को गुमराह व झूठे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कह ाकि भाजपा की ओर से केवल वादे किए गए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। पुलिस का बल लेकर सरकार हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं  नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने  पुलिस की कार्रवाई पर सरकार के आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा इस तरह से लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है।

To Top