हिन्दू धर्म के अनुसार त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे समय में प्याज की कीमतें में उछाल होने से प्याज ने जानता के आसूं निकाले हुए है। वहीं आलू की कीमतें 50 रुपए प्रति किलो जबकि लहसुन 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। हरी सब्जियां रिटेल बाजार में 60 से लेकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई हैं, हरी मटर इस समय 160 रुपए किलो पर बिक रही है| इस सीजन में पहली बार नवरात्र के समय प्याज और आलू के दाम बढ़ गए हैं, प्याज 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो कि पिछले साल 40 से 50 रुपए प्रति किलो था|
यह भी पढ़े: चमोली में डीएम स्वाति एस भदौरिया का कदम, बदलेगी 50 आंगनबाड़ी की तस्वीर
यह भी पढ़े :अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने 49 पदों पर भर्ती निकाली, जल्द करें अप्लाई
आपको बता दें कि इस वर्ष त्योहार के सीजन में खुलकर खर्च कर पाना आसान नहीं है। फूड प्रोडक्ट के साथ- साथ अन्य उत्पाद भी महंगे हो गए हैं। प्याज की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आया है। पहले 60 रुपए किलो मिलने वाली प्याज की कीमत बढ़कर 80 से लेकर 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है| रिटेल में प्याज 100 रुपए प्रति किलो मिल रहा है, वहीं हल्द्वानी में एक किलो प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो हो गया है|
बता दें कि सब्जियों के दाम में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. त्योहार के सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. अभी के समय पत्ता गोभी की कीमत बढ़कर 36 रुपए प्रति किलो हो गई है. वहीं, लौकी की कीमत 30 रुपए प्रति किलो, भिंडी की कीमत 25 रुपए प्रति किलो, कद्दू की कीमत 11 रुपए प्रति किलो, गोभी की कीमत 40 रुपए प्रति किलो और हरी मटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलो हो गई है।
यह भी पढ़े : पौड़ी की अंकिता, जिसे पूरा उत्तराखंड गोल्डन गर्ल के नाम से जानता है
यह भी पढ़े: चौबट्टाखाल: छात्रा के साथ छेड़छाड़, मंत्री सतपाल महाराज ने डीएम को दिए निर्देश