Uttarakhand News

उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन का किराया बढ़ा, एक नजर डालें… कितनी होगी जेब ढीली

उत्तराखंड में टूटेगी आम आदमी की कमर, महंगा हो सकता है बस से लेकर ई-रिक्शा तक का सफर!

देहरादून- उत्तराखंड में एक बड़ा फैसला लिया गया है। उत्तराखंड परिवहन विभाग में सार्वजनिक परिवहन के किराए में 25% तक की बढ़ोतरी हो गई है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है और इसके बाद रोडवेज से लेकर टैक्सी, विक्रम, मैक्स में सफर करना महंगा होगा। यात्रियों को पहले से 20 से 25% तक अधिक देना पड़ सकता है। एसी और वोल्वो बस का किराया 80 रुपए से 95 रुपए तक बढ़ा है। ऑटो रिक्शा में पहले 2 किलोमीटर तक 60 रुपए और उसके बाद 18 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिया जा सकेगा। इसके अलावा पांच से सात सीटर क्षमता वाले तीन पहिया गाड़ियों पर पहले 2 किलोमीटर 50 रुपए किराया लिया जा सकेगा।

परिवहन की हुई बैठक में बस और टैक्सियों के किराए में लगभग 22% बढ़ाए गए हैं। चारधाम हेतु संचालित बसों के किराए में 27% की बढ़ोतरी हुई है। दो और तिपहिया वाहनों के लिए लगभग 15 से 18% की वृद्धि की गई है। इसके अलावा माल भाड़े में लगभग 38 फ़ीसदी की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। साल 2016 के बाद से माल भाड़ा अब बढ़ाया गया है। परिवहन निगम भी अधिकतम 20% कर्मचारी कल्याण अधिकार आरोपित कर सकता है । वही रिक्शा किराए पर चलाने वाले दुपहिया वाहनों और एंबुलेंस के लिए भी पहली बार दरें तय की गई हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top