HALDWANI Sushila Tiwari hospital: सुशीला तिवारी कुमाऊं का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है लेकिन यहां की सुरक्षा व्यवस्था भगवान के भरोसे हैं। मरीजों और तीरमदारों के सामान की चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लगातार हो रही चोरियों को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन गंभीर कभी नहीं रहा है। इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग का पर्स चोरी हो गया।
जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल में पीसी शर्मा नाम के बुजुर्ग अपने आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए आए थे। दोपहर को वह हॉस्पिटल की कैंटीन में खाना खाने के लिए गए तो उनके जेब से पर्स चोरी हो गया। उन्होंने हॉस्पिचर परिसर में पर्स को खोजा लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पर्, में 8 हजार रुपए और दो एटीएम थे। दोनों एटीएम को बुजुर्ग ने ब्लॉक कराया। लगातार हो रही चोरी की घटना ने मरीजों को परेशान कर दिया है देखना दिलचस्प होगा कि कब हॉस्पिटल प्रशासन इस दिशा में कोई सख्त कदम उठाता है।