हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पद की शपथ पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को देहरादून में लेंगे। वह कई कीर्तिमान स्थापित करने के बाद लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। धामी पर भाजपा आलाकामान ने जो भरोसा दिखाया है, उसपर खरा उतरना उनके लिए चुनौती होगी। हालांकि उन्होंने भाजपा को लगातार दूसरी बार सत्ता काबिज करने में, जो परिश्रम पिछले 6 महीने के अपने कार्यकाल में किया था, उसका फल उन्हें मिला है। शपथ से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताबड़तोड़ ट्वीट किए हैं।
एक ही लक्ष्य – एक ही सपना
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 22, 2022
सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना
जय हिन्द – जय उत्तराखण्ड@narendramodi@JPNadda @AmitShah@rajnathsingh@blsanthosh@JoshiPralhad @dushyanttgautam@BJP4UK @BJP4India
अपने पहले ट्वीट में उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बनने वाले पुष्कर सिंह धामी ने लिखा है कि एक ही लक्ष्य – एक ही सपना सर्वश्रेष्ठ बने उत्तराखण्ड अपना जय हिन्द – जय उत्तराखण्ड…. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हमारे इस ‘विकल्प रहित संकल्प’ की यात्रा शुरू हो चुकी है जो भगवान बद्रीनाथ और बाबा केदार की कृपा व आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित ही अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा सादर आमंत्रण प्रिय प्रदेशवासियों, देवभूमि के समस्त देवी-देवताओं की अनुकंपा और प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीष से एक बार फिर आपके ‘मुख्य सेवक’ का दायित्व संभालने जा रहा हूं।