देहरादून: प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने और कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार मार्गों के चौड़ीकरण पर अधिक ध्यान दे रही है। मगर इस कड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनि मंदिर तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची। हिंदू संगठनों ने लंबा जाम लगा दिया।
दरअसल लालपुल-कारगी मार्ग चौड़ीकरण के दौरान काली मंदिर चौक पर शनि मंदिर तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी। लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो थी मगर यहां हिन्दू संघठनों ने जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई। लोगों के आक्रोश के कारण जेसीबी को वापिस भेजा गया। लोगों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के ही मंदिर तोड़ा जा रहा था। बता दें इस दौरान भाजपा पार्षद आलोक कुमार भी मौजूद थे।