Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में क्वींस बेटन रिले, घर से निकलने से पहले देख ले नया रूट


नैनीताल: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले  21वें कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जिले में पांच व छह अक्टूबर को ऐतिहासिक क्वींस बेटन रिले पहुंच रही है। इसके लिए प्रशासन ने भव्य स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के अलावा देहरादून व हरिद्वार में मशाल प्रस्तावित है। पांच अक्टूबर को यात्रा में शामिल अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी पंतनगर आएंगे। सुबह करीब दस बजे सभी रुद्रपुर जाएंगे। जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर करीब पौने दो बजे यात्रा हल्द्वानी के लिए निकलेगी। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया जाएगा। शाम पांच बजे नैनीताल आएगी। मल्लीताल फ्लैट्स में खिलाडि़यों का स्वागत करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। छह अक्तूबर की सुबह सभी नाव से नैनी झील पारकर तल्लीताल पहुंचेंगे। बाद में यात्रा पंतनगर के लिए रवाना हो जाएगी।

हल्द्वानी में 4 घंटे के लिए इन रोड से थमेंगे वाहनों के पाहिये-

Join-WhatsApp-Group

क्वींस बेटन रिले के दौरान यातायात बनाए रखने के लिए नैनीताल के एसएसपी जनमेंजय खंडूरी ने रूट तैयार किया है। इसके तहत तिकोनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा सौरभ होटल , वॉक वे और टेढ़ी पुलिया से रिले के दौरान वाहनों का संचालन बंद किया जाएगा। पुलिस ने 2 बजें से शाम 4 बजें तक नैनीताल रोड़ को जीरो जोन बनाया है।क्वींस बेटन 2.30 बजें  गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगी।

इन रास्तों से निकलेंगे यात्री-

  • नैनीताल से दिल्ली,रामपुर , बरेली , रुद्रपुर जाने वाले बाहन नारीमन तिराहे से काठगोदाम बाईपास होते हुए तीनपानी निकाला जाएगा। 
  • शहर के अंदर चलने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे से नहर कवरिंग से होते हुए पनच्क्की चौराहे से आगे मंजिल स्थान को भेजा जाएगा।
  • बरेली,रामपुर रोड़ और कालाढूंगी रोड़ से नैनीताल और पहाड़ जाने वाले वाहनों को आईटीआई तिराहे से मुखानी कवरिंग होते हुए  कॉलटैक्स से आगे मंजिल स्थान को भेजा जाएगा।
  • नैनीताल-भीमताल , पहाड़ जाने वाले छोटे वाहनों को नवाबी रोड से कुल्यालपुरा-दोनहरिया होते हुए कॉलटैक्स को भेजा जाएगा।
  • कालाढूंगी से दिल्ली-बरेली, रामपुर-रुद्रपुर जाने वाले वाहन मुखानी चौक से नहर कवरिगं होते हुए आईटीआई तिराहे से मंजिल स्थान को भेजा जाएगा।
  • बरेली और रामपुर से आने वाले रोडवेज की बसें गांधी इंटर कॉलेज तिराहे से सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेगी।

 

 

 

To Top