हल्द्वानी:रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और परिवहन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से कुछ ट्रेनों के पूर्व घोषित निरस्तीकरण आदेश को रद्द कर दिया है।

इस निर्णय के तहत, गाड़ी संख्या 15016 लालकुआं–अमृतसर एक्सप्रेस, जो कि 13 मई 2025 को निरस्त की गई थी, अब अपने निर्धारित समय और दिन पर नियमित रूप से चलेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 15015 अमृतसर–लालकुआं एक्सप्रेस, जिसका संचालन 14 मई 2025 को निरस्त किया गया था, अब पूर्ववत चलेगी।
इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 12208 जम्मू तवी–काठगोदाम एक्सप्रेस, जो 11 मई 2025 को नहीं चलनी थी, अब उस दिन पूर्वनिर्धारित समयानुसार चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12207 काठगोदाम–जम्मू तवी एक्सप्रेस, जिसे 13 मई 2025 को निरस्त किया गया था, अब संचालित की जाएगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा इस निर्णय से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो इन तिथियों में यात्रा की योजना बना चुके थे। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले रेलसेवा की पुष्टि कर लें और समय से स्टेशन पर पहुंचकर अपनी यात्रा को सहज बनाएं।
