Uttarakhand News

हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक की मरम्मत, रात को बंद रहेगी मंडी के पास वाली रेलवे क्रोसिंग

Ad

Haldwani: Train: Crossing: लालकुआं-हल्द्वानी रेलखंड के समपार संख्या 51A पर ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण सड़क मार्ग दो रातों तक बंद रहेगा। रेलवे विभाग के अनुसार 5 और 6 अक्टूबर की रात को 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।

इस मरम्मत कार्य की सूचना प्रभारी सेक्शन इंजीनियर द्वारा एसडीएम हल्द्वानी और पुलिस उपाधीक्षक को भी दी गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्य लालकुआं-हल्द्वानी खंड के नवीन मंडी गेट पर किया जाएगा, जहां रेल ट्रैक की मरम्मत की जानी है।

रेलवे विभाग ने मरम्मत के दौरान वाहनों के लिए आंवाला चौकी गेट से आवाजाही की वैकल्पिक व्यवस्था की है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही संबंधित मार्ग को पुनः खोल दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top