
NewDelhi : RRBRecruitment : RailwayJobs : GovernmentJobs2026 : रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार पद के लिए योग्य हैं….वे ऑनलाइन पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 है, जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 रखी गई है।
रेलवे की ओर से इस भर्ती में कुल 312 रिक्त पद भरे जाएंगे। प्रमुख पदों में चीफ लॉ असिस्टेंट (22), पब्लिक प्रॉसिक्यूशन (7), जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी (202), सीनियर पब्लिक इंस्पेक्टर (15), स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर (24), साइंटिफिक असिस्टेंट ट्रेनिंग (2), लैब असिस्टेंट ग्रेड 3 केमिस्ट एंड मेटलर्जिस्ट (39) और साइंटिफिक सुपरवाइजर एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग (1) शामिल हैं।
पद के अनुसार पात्रता भी अलग-अलग है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का शिक्षा स्तर 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 से 40 वर्ष के बीच पदानुसार तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं। इसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भरें, कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें। अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये है….जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपये है। यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। CBT-1 के बाद जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 400 रुपये और एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 250 रुपये रिफंड कर दिया जाएगा।






