
Railway Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने आपके लिए एक शानदार अवसर प्रदान किया है रेलवे ने लेवल- 1 और लेवल-2 के तहत कुल 13 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
ईच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) चलेगी। आवेदन rrcer.org पर जाकर किया जा सकता है।
जरूरी तारीखें:
आवेदन की शुरुआत: 9 जुलाई 2025
आवेदन की आखिरी तारीख: 8 अगस्त 2025
संभावित परीक्षा: अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह में
पदों का विवरण……..
कुल पद: 13
लेवल-2: 3 पद
लेवल-1: 10 पद
शैक्षणिक योग्यता:
लेवल-2 पदों के लिए:
12वीं पास (50% अंकों के साथ)
या 10वीं पास + ITI/NAC प्रमाणपत्र (NCVT से मान्यता प्राप्त)
लेवल-1 पदों के लिए:
केवल 10वीं पास
या 10वीं + ITI/NAC आवश्यक
SC/ST, PwBD, भूतपूर्व सैनिक व UGC मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएट उम्मीदवारों को 50% अंकों की अनिवार्यता से छूट मिलेगी। इंजीनियरिंग डिप्लोमा को पात्रता में नहीं गिना जाएगा।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को दो चरणों में परीक्षा देनी होगी:
ऑब्जेक्टिव टेस्ट (40 अंक):
विषय: Scouts & Guides, संगठन से जुड़ी जानकारी और सामान्य ज्ञान
समय: 60 मिनट
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (20 अंक):
विषय: निबंध या पत्र लेखन (Scouts & Guides से संबंधित)
आवेदन शुल्क:
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 500
SC/ST/महिला/PwBD/एक्स-सर्विसमैन/अल्पसंख्यक/ईबीसी: 250
परीक्षा में भाग लेने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का आंशिक रिफंड मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन:
rrcer.org पर जाएं
रजिस्ट्रेशन करें और लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर प्रिंट लें
