Nainital-Haldwani News

काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव, लालकुआं से चलने वाली ट्रेन निरस्त


Uttarakhand News: Railway: Train Timing: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर, 2024 तक प्री-नान इंटरलॉकिंग कार्य तथा 26 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। इन कार्यों के पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। गाड़ियों के विलम्बन में कमी आयेगी, गाड़ियों की गति बढ़ेगी तथा यात्री जनता की माँग के अनुरूप अतिरिक्त गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी।

हावड़ा से 13 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी- जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कोपा सम्होता, दाउदपुर, एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, बनकटा, भटनी, देवरिया सदर, चौरीचौरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नही रहेगा।

Join-WhatsApp-Group

काठगोदाम से 13 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

लालकुआँ से 14 एवं 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05055 लालकुआँ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

वाराणसी सिटी से 15 एवं 22 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

लालकुआँ से 18 एवं 25 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 05060 लालकुआँ-हावड़ा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।


To Top