Champawat News

रेलवे ने उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को दी राहत, ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे


देहरादून: रेलवे प्रशासन द्वारा माँ पूर्णागिरि मेला एवं ग्रीष्म ऋतु में अतिरिक्त रेल यात्रियों की भीड़ को सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलायी जा रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा छावनी-टनकपुर विशेष गाड़ी को संशोधित रेक संरचना के साथ संचालित किया जायेगा।

फलस्वरुप विशेष गाड़ी संख्या 05062/05061 में 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय कुर्सीयान, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 2 एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. सहित कुल 12 कोच लगाकर 27 मार्च, 2023 से 26 जून, 2023 तक संचालन किया जायेगा।

Join-WhatsApp-Group

टनकपुर-बरेली जं (05042/05041) टनकपुर विशेष गाड़ी के रेक संरचना में संशोधन कर अब 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय कुर्सीयान, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 2 एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. क सहित कुल 12 कोच लगाकर 29 मार्च, 2023 से 28 जून, 2023 तक संचालन किया जायेगा।

To Top