
Uttarakhand : TrainFareHike : RailwayUpdate : DehradunTrains : रेलवे यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आ रही है। आगामी 26 दिसंबर से रेल किराए में बढ़ोतरी होने जा रही है। रेलवे द्वारा प्रति किलोमीटर के आधार पर नई दरें तय की गई हैं….जिसके चलते उत्तराखण्ड से चलने वाली ट्रेनों में भी किराया बढ़ेगा।
नई दरों के अनुसार राजधानी देहरादून से दिल्ली का सफर करीब 6 रुपये तक महंगा हो जाएगा, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों में किराए में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन से रोजाना 17 ट्रेनें आवागमन करती हैं…जिनमें 10 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। हालांकि देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एस.के. अग्रवाल ने कहा है कि फिलहाल किराया बढ़ोतरी को लेकर कोई लिखित आदेश स्टेशन को नहीं मिला है….लेकिन किराए का अपडेट उच्च स्तर से किया जाता है।
देहरादून से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) जाने वाली उपासना एक्सप्रेस सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है….जो करीब 1587 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास का किराया 4355 रुपये से बढ़कर 4387 रुपये हो जाएगा। वहीं स्लीपर श्रेणी का किराया 690 रुपये से बढ़कर 722 रुपये हो जाएगा यानी कुल 32 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
देहरादून से अमृतसर के बीच चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस में एसी श्रेणी का किराया 870 रुपये से बढ़कर 881 रुपये और स्लीपर श्रेणी का किराया 320 रुपये से बढ़कर 331 रुपये हो जाएगा। इसमें कुल 11 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
वहीं देहरादून से कुमाऊं के बीच चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी और काठगोदाम एक्सप्रेस में किराया करीब 7 रुपये तक बढ़ेगा। जनशताब्दी के एसी चेयरकार का किराया 575 रुपये से बढ़कर 582 रुपये हो जाएगा।
देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेनों में किराया 11 रुपये तक बढ़ेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार का किराया 1490 रुपये से बढ़कर 1501 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2725 रुपये से बढ़कर 2736 रुपये हो जाएगा।
वहीं देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चेयरकार का किराया 905 रुपये से बढ़कर 911 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1700 रुपये से बढ़कर 1706 रुपये हो जाएगा। शताब्दी एक्सप्रेस में एसी चेयरकार का किराया 1065 से बढ़कर 1071 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1620 से बढ़कर 1626 रुपये हो जाएगा।
दिल्ली रूट की नॉनस्टॉप एसी ट्रेनों में प्रति सीट किराया 225 रुपये से बढ़कर 231 रुपये हो जाएगा।
कुल मिलाकर 26 दिसंबर से रेल यात्रियों की जेब पर थोड़ा और बोझ बढ़ने वाला है, खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को ज्यादा असर महसूस होगा।






