Champawat News

चंपावत जिले से दिल्ली जाना होगा आसान, हफ्ते में तीन दिन चलेगी समर स्पेशल ट्रेन


Tankpur: Train: Uttarakhand: Tourist: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन टनकपुर से 1 जुलाई से 27 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा दौराई से 2 जुलाई से 28 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 39 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगाः- ( Special Train for Tankpur Uttarakhand)

गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 1 जुलाई से 27 सितंबर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.15 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.50 बजे, गजरौला से 01.35 बजे, गाजियाबाद से 03.04 बजे, दिल्ली से 04.00 बजे, दिल्ली कैंट से 04.30 बजे, गुड़गाँव से 04.48 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नीम का थाना से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रींगस जं. से 09.40 बजे, फुलेरा जं. से 11.35 बजे, किशनगढ़ से 12.22 बजे तथा अजमेर से 13.20 बजे छूटकर दौराई 13.40 बजे पहुँचेगी। ( Tankpur to delhi)

वापसी यात्रा में, 05098 दौराई-टनकपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 2 जुलाई से 28 सितंबर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को दौराई से 16.05 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.35 बजे, किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं. से 18.00 बजे, रींगस जं. से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नीम का थाना से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 22.05 बजे, गुड़गाँव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.17 बजे, गजरौला से 02.34 बजे, मुरादाबाद जं. से 03.40 बजे, चन्दौसी से 04.32 बजे, बरेली जं. से 06.40 बजे, बरेली सिटी से 06.55 बजे, इज्जतनगर से 07.15 बजे, भोजीपुरा से 07.30 बजे, पीलीभीत से 08.15 बजे तथा खटीमा से 09.10 बजे छूटकर टनकपुर 09.45 बजे पहुँचेगी। (Tankpur Daurayi Special Train)

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

To Top