Nainital-Haldwani News

काठगोदाम से चलने वाली कई ट्रेनों की बदली टाइमिंग, तुरंत नोट करें

Ad

Kathgodam: Train: Uttarakhand: Lalkuan: पूर्वोत्तर रेलवे पर 01 जनवरी 2025 से नई समय-सारणी लागू की जा रही है, जिसके तहत कुल 107 गाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। इस बदलाव का सीधा असर काठगोदाम और लालकुआं रेलखंड पर भी पड़ेगा। नई समय-सारणी के अनुसार काठगोदाम से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में 12039 काठगोदाम–नई दिल्ली एक्सप्रेस अब 15:15 बजे, 12207 काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस और 12210 काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 18:15 बजे प्रस्थान करेंगी, जबकि 13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस के समय में भी गोरखपुर जंक्शन पर परिवर्तन किया गया है।

वहीं लालकुआं से संचालित सवारी और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। लालकुआं–मुरादाबाद सवारी गाड़ियां अब पहले की तुलना में जल्दी प्रस्थान करेंगी, वहीं लालकुआं–कासगंज और कासगंज–लालकुआं सवारी गाड़ियों के समय में भी संशोधन किया गया है।

इसके अलावा रामनगर, टनकपुर और बरेली सिटी से जुड़ी कई डेमू और मेमू गाड़ियों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संशोधित समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top