Nainital-Haldwani News

लालकुआं से चलने वाली 5 ट्रेनों में बदलाव, रेलवे ने जारी किया अपडेट

Ad

Special Train: Uttarakhand: Lalkuan: ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कई विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों में विभिन्न तिथियों को बर्थ/सीटों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे यात्री अपनी यात्रा को सुगम और आरामदायक बना सकें।

छपरा से चलने वाली विशेष गाड़ियों में 05049 छपरा–अमृतसर (वाया गोरखपुर) ट्रेन में 01 अगस्त, 2025 को एसी तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 369 बर्थ और 08 अगस्त को 535 बर्थ उपलब्ध हैं। वहीं, 05305 छपरा–आनंद विहार टर्मिनल (वाया गोरखपुर) ट्रेन में 28 और 31 जुलाई को एसी तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 670-670 बर्थ उपलब्ध हैं।

लालकुआं स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी भरपूर सीटें उपलब्ध हैं। 05060 लालकुआं–कोलकाता (वाया गोरखपुर) ट्रेन में 31 जुलाई, 07 और 14 अगस्त को प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकोनॉमी और शयनयान श्रेणियों में पर्याप्त बर्थ मौजूद हैं। 05045 लालकुआं–राजकोट (वाया कासगंज) में 27 जुलाई को द्वितीय व तृतीय एसी में बर्थ तथा 03 अगस्त को सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं।

वाराणसी सिटी से चलने वाली 05029 वाराणसी सिटी–लालकुआं (वाया गोरखपुर) ट्रेन में 26, 28 और 30 जुलाई को द्वितीय, तृतीय और शयनयान श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हैं। इसके विपरीत दिशा में चलने वाली 05030 लालकुआं–वाराणसी सिटी ट्रेन में 27, 29 और 31 जुलाई को सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें हैं।

लालकुआं से प्रयागराज और झांसी जाने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। 04118 लालकुंआ–प्रयागराज (वाया कानपुर) ट्रेन में 25 जुलाई व 01 अगस्त को विभिन्न श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह, 04182 लालकुंआ–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (वाया कासगंज) में 30 जुलाई और 06 अगस्त को द्वितीय, तृतीय व शयनयान श्रेणी में भारी संख्या में बर्थ हैं।

बढ़नी स्टेशन से चलने वाली 09044 बढ़नी–बांद्रा टर्मिनल ट्रेन में 11 और 18 अगस्त को एसी तृतीय व शयनयान श्रेणी में पर्याप्त बर्थ उपलब्ध हैं।

मऊ से रवाना होने वाली 09196 मऊ–बड़ौदा (वाया बनारस) विशेष गाड़ी में 29 जुलाई और 05 अगस्त को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एसी तथा शयनयान श्रेणी में यात्रियों के लिए अच्छी खासी सीटें मौजूद हैं।

Ad Ad Ad
To Top