Jobs

रेलवे ने इन पदों पर निकाली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन


Jobs news: Railway jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पीजीटी इतिहास, पीजीटी राजनीति विज्ञान और टीजीटी राजनीति विज्ञान पदों के लिए भर्तियां निकाली है। रेलवे के इस भर्ती के माध्यम से टीचर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 25 जून तक या उससे पहले कर सकते हैं।जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ( Railway Jobs 2024 )

इन पदों पर होगी भर्ती

रेलवे द्वारा PGT (SEC रेलवे, HSS नंबर 1, बिलासपुर) इतिहास- 01, राजनीति विज्ञान- 01, PGT (SEC रेलवे, HSS नंबर 2, बिलासपुर) इतिहास- 01, TGT (SECR रेलवे, HSS नंबर-1, बिलासपुर) अंग्रेजी- 03, संस्कृत- 01, TGT (SEC रेलवे, HSS, नंबर-2, बिलासपुर) अंग्रेजी- 01 पदों पर भर्ती होगी।

Join-WhatsApp-Group

भर्ती के लिए योग्यता

जो भी उम्मीदवार पीजीटी (इतिहास और राजनीति विज्ञान) के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ इतिहास या राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं बात करें टीजीटी (राजनीति विज्ञान) के पदों की तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएट की डिग्री और बी.एड. या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

रेलवे के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन सुबह 9:00 से 10:00 बजे के बीच पंजीकरण कराना आवश्यक है। और उन्हें वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल सर्टिफिकेट, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपने साथ लाने होंगे।

To Top