
Lalkuan: Train: Rajkot: रेलवे प्रशासन ने आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए लालकुआं और राजकोट के बीच त्यौहार विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके तहत 05045/05046 लालकुआं–राजकोट–लालकुआं त्यौहार विशेष गाड़ियां निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएंगी।
लालकुआं से राजकोट (05045)
लालकुआं–राजकोट त्यौहार विशेष गाड़ी 07 से 14 सितम्बर 2025 तक तथा 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक कुल 6 फेरों के लिए प्रत्येक रविवार को चलेगी।
यह गाड़ी लालकुआं से दोपहर 13:10 बजे रवाना होगी और किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जं., भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, जोधपुर, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, पाटन, महेसाना, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर होते हुए वांकानेर जं. पर 16:45 बजे पहुंचकर राजकोट 18:10 बजे पहुंचेगी।
राजकोट से लालकुआं (05046)
राजकोट–लालकुआं त्यौहार विशेष गाड़ी 08 से 15 सितम्बर 2025 तक तथा 13 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 तक कुल 6 फेरों के लिए प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी।
यह गाड़ी राजकोट से रात 22:30 बजे प्रस्थान करेगी और वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, जालोर, समदड़ी, जोधपुर, जयपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, बरेली जं. होते हुए तीसरे दिन सुबह 04:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
कोच संरचना
इस विशेष गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं –
सामान्य द्वितीय श्रेणी : 02
शयनयान श्रेणी : 10
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी : 04
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी : 01
वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी : 01
एस.एल.आर.डी. कोच : 02
यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने इन विशेष गाड़ियों का संचालन किया है, ताकि त्यौहारों के दौरान बढ़ती भीड़ में उन्हें अतिरिक्त यात्रा विकल्प मिल सके।






