
Haldwani : Uttarakhand : WeatherUpdate : Fog : ColdWave : Uttarakhand News : दिसंबर के तीसरे सप्ताह में उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह-सुबह घना कोहरा देखा जा रहा है…जिससे विज़िबिलिटी प्रभावित हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तराई और भाबर के इलाकों में अगले दो दिन घने कोहरे का असर रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है और 20 व 21 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश का असर मैदान में ठंड बढ़ने के रूप में देखा जा सकता है।
कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना है….जबकि नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के मैदानी हिस्सों में भी कोहरे का असर बना रह सकता है। उसके बाद कुछ दिनों के लिए मौसम में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि कोहरे और ठंड के समय सड़क पर सावधानी बरती जाए और जरूरी होने पर ही बाहर निकला जाए।






