Uttarakhand News

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में फिर बदलेगा मौसम, बारिश को लेकर आया नया अपडेट

rain
Ad

Uttarakhand: Weather: Alert: उत्तराखंड में इस बार सामान्य से अधिक हुई बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। राज्य के कई जिलों में आई आपदाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में भारी क्षति हुई है, जहां कई लोगों के घर टूट गए और वे बेघर हो गए। दुखद रूप से कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, तो कुछ की रोज़ी-रोटी भी पूरी तरह छिन गई। प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

बीते दो दिनों से बारिश में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अपने घर-आशियाने खो चुके लोग अब राहत शिविरों में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। न उनके पास रहने को घर बचा है और न ही कोई साधन। शायद ही उन्होंने कभी सोचा होगा कि ऐसा वक्त भी देखना पड़ेगा।

हालांकि, 23 सितंबर तक राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 24 सितंबर से एक बार फिर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान जताया गया है। इस चेतावनी से लोग एक बार फिर सहम गए हैं और मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज (मंगलवार) उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश के साथ गर्जन-तड़ित की संभावना है। वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top