देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से बारिश भी नहीं हुई है। लगातार बारिश से परेशान लोग दोबारा बारिश होने की कामना कर रहे हैं ताकि उन्हें राहत मिले। इस बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी गर्मी से परेशान लोगों को खुश कर सकती है।
बुधवार से उत्तराखंड का मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि, बुधवार को पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को पर्वतीय जिलों में कहीं- कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि, बुधवार को पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को पर्वतीय जिलों में कहीं- कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।