Dehradun News

उत्तराखंड में 2 अक्टूबर तक होगी बारिश, विभाग के नए अपडेट पर डाले नजर

Uttarakhand Weather Update
Ad

देहरादून: उत्तराखंड में इस साल मानसून ने जमकर तबाही मचाई। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। हालांकि अब प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन मौसम के तेवर अभी भी बदले-बदले से नजर आ रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में चटख धूप खिलने से लोग गर्मी और उमस से बेहाल थे। लेकिन मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ली और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया। नैनीताल और चंपावत जिलों में सुबह से ही बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं शेष पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है…जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

1 अक्टूबर को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी थी। इसके अलावा 2 अक्टूबर को पर्वतीय जिलों के साथ उधम सिंह नगर में भी कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top