Dehradun News

उत्तराखंड के इन जिलों में आफत बनकर बरसेगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

uttarakhand weather update
Ad

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। देहरादून समेत कई पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं..जिससे यातायात बाधित हो रहा है और लोगों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

बारिश के साथ-साथ हवाओं का कहर भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। एक-दो दौर की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बीते कुछ दिनों की बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं अब लगातार मौसम के बिगड़ते मिजाज ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

प्रशासन की ओर से लोगों को पहाड़ी मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top