हल्द्वानी:रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘रेनबो एथलेटिक मीट (रैम -2018) का शुभारंभ शनिवार 29 दिसम्बर को मुख्य अतिथि हरबीर सिंह ,अपर जिलाधिकारी, नैनीताल ने ओलंपिक मशाल जलाकर किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष मोंगा, प्रांतीय अध्यक्ष,नगर उद्योग व्यापार मंडल भी मौजूद रहे। रेनबो एकेडमी के छात्राओं द्वारा तैयार आकर्षक बैंड प्रस्तुति के साथ रेनबो एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने मार्च-पास्ट किया जिसकी सलामी मुख्य अतिथि द्वारा ली गई।
निम्नलिखित अंतर हाउस स्पर्द्धाओं में रेनबो एकेडमी के चारों हाउस एचीवर्स, ब्लेज़र्स, चैलेंजर्स, डिटरमिनर्स के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया –
1.100/200/400 मीटर दौड़
2.कबड्डी – विजेता चैलेंजर्स हाउस
3.खो-खो – विजेता चैलेंजर्स हाउस
4.मार्शल आर्ट्स
5.हूला-हूप : जूनियर वर्ग
6.पॉम-पॉम शो : के जी वर्ग
विजेता हाउस – चैलेंजर्स हाउस को घोषित किया गया।
इस मौके पर चेयरपर्सन रुचि शर्मा और प्रबन्ध निदेशक आर के शर्मा ने इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य अतिथि मोहन बोरा, प्रवीन्द्र रौतेला ,अनिल जोशी ,सुनील जोशी ‘बॉबी’, हरीश शर्मा,मोहम्मद तारिक़, राजेन्द्र सिंह नेगी ‘विश्व शान्ति’, राजेन्द्र शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जापान दूतावास,दयासागर बिष्ट और गुरविंदर सिंह अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।