हल्द्वानी:बरेली रोड हल्द्वानी स्थित रेनबो ऐकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा प्रायोजित ‘रेनबो रन-चेज़ ट्रॉफी’ अंडर-14 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का लीग मैच रेनबो एकेडेमी और दून पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। पहले रेनबो एकेडमी ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन का स्कोर लक्ष्य के रूप में को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून पब्लिक स्कूल 20 ओवरों में 132 रन ही बना सकी और रेनबो ऐकेडेमी ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। रेनबो एकेडमी की ओर से सर्वाधिक अर्जुन ने 50 रन बनाए।
रेनबो रन चेज़ ट्रॉफी में दिन का दूसरा लीग मैच रेनबो रेज़र्स और एस पी बी एकेडमी के बीच खेला गया।पहले एस पी बी एकेडमी की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन का स्कोर लक्ष्य के रूप में रेनबो रेज़र्स को दिया। जवाब में रेनबो रेज़र्स की पूरी टीम 20 ओवरों में 132 रन पर ही सिमट गई और मुकाबला एस पी बी एकेडमी के पक्ष में रहा।
रेनबो-रन चेज़ के प्रायोजक रेनबो ऐकेडेमी के प्रबंध निदेशक आर के शर्मा ने जानकारी दी कि कल 09 दिसम्बर को सीरीज़ का अगला लीग मैच एस आर एस एकेडमी और रेनबो ऐकेडेमी के बीच और दूसरा लीग मैच चैतन्य क्रिकेट एकेडमी और तन्मय क्रिकेट ऐकेडेमी के बीच खेला जाएगा। रेनबो ऐकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक आर के शर्मा एवं चेयरपर्सन रुचि शर्मा ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया