Nainital-Haldwani News

क्यों सबसे अलग है रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक बार फिर मिला प्रमाण


हल्द्वानी: देश में Digitization को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार की ये अहम मुहिमों में शामिल है जिससे की लोगों की भागदौड़ को कम किया जा सके। धीरे-धीरे बाजार से लेकर हजारों लोग इस मुहिम से जुड़ रहे है। हल्द्वानी तीनपानी स्थित रेनबो स्कूल भी Digitization को बढ़ावा देने के लिए आगे बढ़ रहा है। विद्यालय में POS Machine, RTGS, NEFT, PAYTM, BHIP APP इत्यादि जितने भी डिजिटल भुगतान के माध्यम हैं, उनसे फीस एवं अन्य सारे चार्जेज प्राप्त करने के सभी विकल्प मौजूद हैं।

https://www.facebook.com/RainbowAcademyHaldwaniNainiTal/?ref=br_rs

इस सत्र 2018-19 से ही सभी सम्मानित अभिभावकगण ” चॉकबॉक्स रेनबो” ऐप के माध्यम से अपने द्वारा किये गए सभी भुगतानों को ऑनलाईन देख सकते हैं और भुगतान रसीद को डाउनलोड अथवा प्रिन्ट भी कर सकते हैं। बता दे कि रेनबो स्कूल शहर का पहला स्कूल है जहां पर एनसीआरटी की किताबे पिछले साल से ही लागू है।

Join-WhatsApp-Group

स्कूल प्रबंधक आर. के शर्मा ने Digitization (कैशलेस) भुगतान पर बताया कि ये प्रणाली अभिभावक और स्कूल दोनों के लिए बढ़िया है। कई बार देखा जाता है कि छुट्टी होने के कारण फीस जमा नहीं हो पाती और फिर अभिभावकों को पेनाल्टी भरनी पड़ती है। उन्होने कहा कि कई बार बैंक भी बंद होते है। ये सुविधा इन सभी चीजों को दरकिनार कर देता है। उन्होंने बताया कि अगर बच्चे स्मार्ट बन रहे है तो अभिभावकों को भी स्मार्ट बनाने का दायित्व सामाज का होना चाहिए। स्कूल इस 2015 से इस प्रणाली का इस्तेमाल कर रहा हैं। अगर स्कूल को स्मार्ट का टैग बरकार रखना है तो स्मार्ट तरीके से काम करना होगा। कैशलेस की सुविधा को सफल बनाने के लिए उन्होंने अभिभावकों का भी धन्यावाद किया।

To Top