Uttarakhand News

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 24 जुलाई को इन जिलों में बारिश के बन रहे हैं आसार

Uttarakhand news: Weather news: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और सड़कों में पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज बुधवार 24 जुलाई को मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। इनमें दो जिले गढ़वाल मंडल में स्थित हैं। और एक जिला कुमाऊं मंडल में स्थित है। ( Rainfall alert in uttarakhand )

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने 24 जुलाई को देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं बाकी के 10 जिलों में से एक जिले में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र होने की संभावना जताई है। 9 जिलों में बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय भी सतर्क रहें। खासकर संवेदनशील इलाकों में जहां भूस्खलन और चट्टान गिरने का अधिक खतरा है। बात करें राज्य के मैदानी क्षेत्रों की, तो यहां बारिश तो हो रही है। लेकिन बारिश के थमते ही उमस भी बढ़ जा रही है। ( Rainfall alert in these districts in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

To Top