Uttarakhand News

3 सितंबर को उत्तराखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम अपना अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कहीं धूप तो कहीं भारी वर्षा हो रही है। और एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में 3 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आज 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ( Weather Updates )

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 सितंबर को चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तो वहीं देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तीन जिलों में भारी बारिश के साथ अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जना और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। ( Alert issued in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

भारी बारिश के बाद कई सड़कें हुईं बंद

भारी बारिश के बाद प्रदेशभर में नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हो गईं हैं। पहाड़ी से मलबा आने और बोल्डर गिरने के बाद बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है। हाईवे के बंद होने से यात्री फंस गए हैं। प्रशासन की ओर से बंद हाईवे और सड़कों को खोलने का काम जारी है लेकिन, खराब मौसम के चलते कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ( Highway Blocked due to heavy rainfall )

To Top